रंगभरी एकादशी 2025 उपाय: रंगभरी एकादशी के दिन करें ये उपाय, घर में आएगी शुभता

रंगभरी एकादशी पर भगवान शिव ने माता पार्वती के साथ पहली बार होली खेली थी, ऐसे में अगर इस दिन कुछ ज्योतिष उपाय किये जाए तो इससे घर में शुभता का आगमन होता है।

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की रंगभरी एकादशी इस साल 10 मार्च, दिन सोमवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। रंगभरी एकादशी के दिन ही बांके बिहारी जी मंदिर में फूलों वाली होली खेली जाती है। रंगभरी एकादशी के दिन व्रत रख भगवान शिव और माता पार्वती को गुलाल लगाया जाता है। वहीं, हमें बताया कि इसी एकादशी पर भगवान शिव ने माता पार्वती के साथ पहली बार होली खेली थी, ऐसे में अगर इस दिन कुछ ज्योतिष उपाय किये जाए तो इससे घर में शुभता का आगमन होता है। तो चलिए जानते हैं कि रंगभरी एकादशी के दिन कौन से उपाय करने चाहिए और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ।

रंगभरी एकादशी 2025 के उपाय

रंगभरी एकादशी के दिन, एक लाल रंग के सूती कपड़े में लाल गुलाल बांधें और उसमें सुपारी को इस तरह रखें कि वह नजर न आए। फिर उस कपड़े की पोटली बना कर उसे अपने बेडरूम की अलमारी में रख लें। इस उपाय को करने से आपका वैवाहिक जीवन समृद्ध और खुशहाल रहेगा।

रंगभरी एकादशी के दिन, एक पीपल के पत्ते पर अपने और अपने पति का नाम लिखें। फिर उस पत्ते पर अक्षत छिड़कें और कुमकुम से तिलक करें। इसके बाद, उस पत्ते को कलावे से बांधकर शिव जी और माता पार्वती को अर्पित कर दें। इस उपाय से आपके दांपत्य संबंध मजबूत और खुशहाल होंगे।

रंगभरी एकादशी के दिन, कलावे से दो लंबी बातियां निकालें और उन्हें एक साथ घी के दीपक में जलाएं। फिर इस दीपक को भगवान शिव और माता पार्वती के समक्ष रखें। इस उपाय से घर में शुभता आएगी, बुरी नजर दूर होगी और पारिवारिक रिश्तों को किसी भी नकारात्मक ऊर्जा से नुकसान नहीं होगा।

रंगभरी एकादशी के दिन, केले के पेड़ की पूजा करें और कलावा बांधते हुए 7 परिक्रमा लगाएं। फिर 1 मुट्ठी चावल को लाल कपड़े में बांधकर केले के पेड़ पर टांग दें। इसके बाद, अगले दिन द्वादशी पर उस पोटली को घर की तिजोरी में रख लें। इस उपाय से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *