होलिका दहन के दिन कर लें ये 4 महाउपाय, पैसे की समस्या होगी दूर, मिलेगा माता लक्ष्मी का आशीर्वाद!

होलिका दहन के दिन विशेष उपाय करने की सलाह इनसे घर की दरिद्रता और निगेटिव एनर्जी दूर होगी साथ ही मां लक्ष्मी की विशेष कृपा आपको मिलेगी.

वाराणसी

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है. इस बार 13 मार्च की रात में होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन के दौरान कुछ खास उपायों के जरिए न सिर्फ आप नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा पा सकते हैं बल्कि आप पर माता लक्ष्मी की कृपा भी बरस सकती है. इसके लिए कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं. इन्हें करके आप होली के मौके पर विशेष फल पा सकते हैं.

घर की टूटी-फूटी चीजें करें दूर

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि होलिका दहन से पहले घर की टूटी-फूटी चीजों को, खासकर जो लकड़ी की हों, उन्हें होलिका में डाल देना चाहिए. इससे आपके घर की दरिद्रता दूर होती है और घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है.

विषम संख्या में डालें कंडे

इसके अलावा, होलिका दहन के दौरान गाय के गोबर से बने कंडों को भी होलिका में डालना चाहिए. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और माता लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि गाय के गोबर में देवी लक्ष्मी का वास होता है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि इन कंडों की संख्या भी विषम होनी चाहिए. ऐसा करने से विशेष फल मिलने की मान्यता है.

प्रसाद में जरूर खाएं ये

इस दिन होलिका की आग में होरा यानी हरा चना भूनना चाहिए और उसे प्रसाद के रूप में पूरे परिवार को ग्रहण भी करना चाहिए. इससे भी आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. वहीं, इस दिन अगर पीली सरसों होलिका में डाली जाए और होलिका को लाल चुनरी चढ़ाकर सात बार उसकी परिक्रमा की जाए तो इससे भी घर की सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हर संकट से मुक्ति भी मिल जाती है. इस बार ये उपाय करके आप तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति पाने की कोशिश कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *