Varalakshmi Vrat 2024: वरलक्ष्मी व्रत के दिन करें ये उपाय, पैसों की तंगी होगी दूर
सावन का अंतिम शुक्रवार देवी वरलक्ष्मी को समर्पित माना जाता है। हिंदू धर्म में देवी वरलक्ष्मी को वरदान देने वाली देवी माना जाता है। इस विशेष दिन पर आप कुछ विशेष वस्तुएं घर ला सकते हैं, जिससे मां लक्ष्मी की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहे। आइए जानते हैं वे कौन-सी वस्तुएं हैं।
किस दिन रखा जाएगा वरलक्ष्मी व्रत
वरलक्ष्मी व्रत 16 अगस्त 2024 को सावन के आखिरी शुक्रवार (Sawan last Friday) के दिन रखा जाएगा. वरलक्ष्मी व्रत के दिन मां लक्ष्मी को कमलगट्टा अर्पित करें और देवी का ध्यान करते हुए लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें, अगले दिन इस कमलगट्टे को तिजोरी में रख दें. मान्यता है इससे धन प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं.
वरलक्ष्मी व्रत का महत्व (Varalakshmi Vrat Importance)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वरलक्ष्मी व्रत करने से साधक को अष्टलक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। इस दिन को धन और समृद्धि की देवी की पूजा करने के लिए सबसे उत्तम दिनों में से एक माना गया है। इस व्रत को विधि-विधान से किया जाए तो मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन से दुख और दरिद्रता दूर रहती है। इस दिन प्रसन्न होकर लक्ष्मी जी अपने भक्तों की सभी इच्छाओं को पूरा करती हैं। वरलक्ष्मी व्रत के दिन घर में एकाक्षी नारियल (जिसमें तीन की जगह सिर्फ एक आंख दिखाई देती है) जरूर लाना चाहिए। इससे साधक पर मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है। इसके साथ ही आप दक्षिणावर्ती शंख भी घर ला सकते हैं, जो मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय माना गया है।
वरलक्ष्मी व्रत तिथि (Varalakshmi Vrat Tithi)
वरलक्ष्मी व्रत 16 अगस्त 2024 को सावन के आखिरी शुक्रवार के दिन रखा जाएगा। इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त:-
सिंह लग्न पूजा मुहूर्त: प्रातः 05:57- प्रातः 08:14 तक
वृश्चिक लग्न पूजा मुहूर्त: दोपहर 12:50 – दोपहर 03:08 तक
कुंभ लग्न पूजा मुहूर्त: सायं 06:55 – रात 08:22 तक
वृषभ लग्न पूजा मुहूर्त: रात्रि 11:22 – प्रात: 01:18, अगस्त 17
जरूर करें ये 3 उपाय (Varalakshmi Vrat Upaye)
- वरलक्ष्मी व्रत के दिन महिलाएं आंगन या मुख्य द्वार पर रंगोली बनाकर कुमकुम हल्दी से गेट के दोनों ओर स्वास्तिक बनाएं
- इस दिन 7 कन्याओं को घर बुलाकर चावल से बनी खीर खिलाएं. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं. आर्थिक संकट नहीं रहता.
- वरलक्ष्मी के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उनके चरणों में 11 पीली कौड़ियां अर्पित करें। फिर इन कौड़ियों को लाल वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे धन लाभ की संभावनाएं बनती हैं।