आमलकी एकादशी 2025: आमलकी एकादशी के दिन करें ये खास उपाय, भगवान विष्णु दूर करेंगे सारे संकट

Amalaki Ekadashi 2025: पंचांग के मुताबिक फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इसे आंवला एकादशी भी कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन सृष्टि से संचालक भगवान विष्णु की उपासना से साधक के भाग्य, सुख, धन और खुशियों में वृद्धि होती है, इतना ही नहीं धन की देवी माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है। इस वर्ष फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 9 मार्च 2025 को सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी और 10 मार्च को सुबह 7:44 मिनट समाप्त है। उदया तिथि के मुताबिक इस बार 10 मार्च 2025 को एकादशी व्रत रखा जाएगा।
ज्योतिषियों की मानें तो इस तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है जो सुबह 6:36 मिनट से देर रात 12:51 मिनट तक रहेगा। इस दौरान शोभन योग और पुष्य नक्षत्र का संयोग भी रहेगा। ऐसे में कुछ खास उपाय करने से धन-धान्य में वृद्धि, परेशानियों का निवारण व भाग्योदय हो सकता है। आइए इन उपायों के बारे में जानते हैं….
आमलकी एकादशी के दिन करें ये पांच उपाय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आमलकी एकादशी के दिन आंवले के वृक्ष की विधि-विधान से पूजा करें। इससे साधक के धन-धान्य में वृद्धि के योग का निर्माण होता है।
इस बार आमलकी एकादशी के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में आप भगवान विष्णु को एकाक्षी नारियल चढ़ाएं। इसके बाद इसे पीले कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि इससे साधक को व्यापार, निवेश और नौकरी में धन लाभ की प्राप्ति होती है।
आमलकी एकादशी के शुभ अवसर पर आप आंवले का सेवन करें। मान्यता है कि इससे व्यक्ति की सेहत में चल रही दिक्कतें दूर होती है।
आमलकी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करें। पूजा के समय प्रभु को 11, 21 या 108 तुलसी पत्र अर्पित करें। मान्यता है कि इससे वह प्रसन्न होते है और साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
आमलकी एकादशी पर शंख में गंगाजल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इससे पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है और सभी पापों से मुक्ति प्राप्त होती है।