सावन सोमवार 2025: सावन में इस बार 4 सोमवार, जानें हर सोमवार भगवान शिव को क्या अर्पित करें और क्यों?

सावन सोमवार 2025: सावन मास 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त क रहेगा और साल 2025 में सावन मास में सिर्फ 4 सोमवार का व्रत किया जाएगा. यानी सिर्फ चार बार भगवान शिव को प्रसन्न करने का सुनहरा मौका मिलेगा. अगर आप चाहते हैं कि भोलेनाथ आपकी मनोकामनाएं जल्द पूरी करें, तो हर सोमवार एक विशेष अर्पण जरूर करें.

सावन मास का पहला सोमवार 14 जुलाई को है और इस बार सावन मास 2025 में 4 सोमवार का व्रत किया जाएगा. सावन यानी वो महीना जब आकाश से बारिश नहीं, शिव की कृपा बरसती है. सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना और उनका आशीर्वाद पाने के लिए बड़ा ही लाभदायक माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन मास में ही भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. सावन के चारों सोमवार को श्रद्धा और नियम से पूजन करने पर भगवान शिव और माता पार्वती आपकी हर कठिनाई को हर सकते हैं और मनोकामना को पूरी करते हैं. जो भी शिवभक्त सच्चे मन से अर्पण करता है, उसका जीवन निश्चित रूप से मंगलमय होता है. आइए जानते हैं सावन के हर सोमवार को भगवान शिव को क्या क्या अर्पित

सावन के दूसरो सोमवार को क्या अर्पित करें?
सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025 को है और दूसरे सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध, भांग, धतूरा, दही और शहद अर्पित करें. ऐसा करने से मानसिक शांति और रोग नाश से मुक्ति मिलती है. सावन के दूसरे सोमवार को शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से पारिवारिक क्लेश दूर होते हैं और वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बढ़ता है. जिनके रिश्तों में खटास हो, उन्हें यह अर्पण जरूर करना चाहिए.

सावन के तीसरे सोमवार को क्या अर्पित करें?
सावन का तीसरा सोमवार 28 अगस्त 2025 को है और तीसरे सोमवार के दिन शिवलिंग पर दही, चावल, चंदन, गंगाजल और शमीपत्र अर्पित करें. इस एक उपाय से घर में सुख-शांति और पारिवारिक समृद्धि आती है. सावन के तीसरे सोमवार के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से जीवन में जो अनजाने पाप हो चुके हैं, उनसे मुक्ति मिलती है.

सावन के चौथा सोमवार को क्या अर्पित करें?
सावन के चौथा सोमवार 4 अगस्त को है और चौथे सोमवार के दिन शिवलिंग पंचामृत, शहद, गंगाजल, सफेद फूल और अक्षत (चावल) अर्पित करें. ऐसा करने से आर्थिक लाभ और कैरियर में उन्नति के नए मार्ग खुलते हैं. अगर आप नौकरी, कारोबार

या परीक्षा में सफलता चाहते हैं, तो सावन के अंतिम सोमवार को शिवलिंग पर इन चीजों को अर्पित करें. भोलेनाथ आपकी मेहनत को जरूर सफल बनाएंगे.

सावन के 4 सोमवार
सावन के चारों सोमवारों को श्रद्धा और नियम से पूजन करने पर भगवान शिव आपकी हर कठिनाई को हर सकते हैं. जो भी शिवभक्त सच्चे मन से अर्पण करता है, उसका जीवन निश्चित रूप से मंगलमय होता है. हर सोमवार भगवान शिव को विशेष रूप से भिन्न-भिन्न वस्तुओं का अर्पण करने से जीवन के विभिन्न दोष, कष्ट और बाधाएं दूर होती हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *